भारत में कैसे बढ़ा 'मनुस्मृति' का महत्व
- एम राजीव लोचन
- बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत,
'मनुस्मृति' को आज जितना महत्वपूर्ण माना जाता है उसके लिए तीन बातें ज़िम्मेदार हैं.
पहला, भारत पर शासन करने वाली अंग्रेज़ कंपनी जिसने इस ग्रंथ को हिंदुओं का मूल ग्रंथ मान लिया.
दूसरा, बनारस के पंडित, जिन्होंने अंग्रेज़ कंपनी को यह सीख दी कि 'मनुस्मृति' ही हिन्दू समाज का मूल ग्रंथ है जिसके आधार पर हिन्दू समाज चलता है.
यह वाक़या था 1770-1780 के दशक का.
तीसरा, ज्योतिबा फुले और भीमराव अम्बेडकर.
इमेज स्रोत, DEEKSHABHOOMI
फुले ने अपने अनेक लेखों और कविताओं में 'मनुस्मृति' की कड़ी आलोचना की थी और अम्बेडकर ने गुस्से में इस ग्रंथ को जला कर देश और समाज से इसका असर ख़त्म करने के विचार पर अमल किया.
अंदर की बात तो यह थी कि भारत के इतिहास में बनारस के ब्राह्मणों के अलावा ज़्यादातर लोग 'मनुस्मृति' के आधार पर न तो अपना जीवन बिताते थे, न इसे ज़रूरी मानते थे और ना ही कोई इसे पढ़ता था.
यह ज़रूर था कि अंग्रेज़ों ने अपनी कोर्ट कचहरी के दीवानी मुक़दमों में कभी कभार 'मनुस्मृति' का सहारा लिया.
हिन्दू समाज के बारे में अपनी राय बनाने में कभी-कभी 'मनुस्मृति' में कही गई बातों को आधार मान लिया गया.
आख़िरकार मूल रूप से 'मनुस्मृति' दीवानी मामलों पर लिखा गया ग्रंथ तो था ही.
इमेज स्रोत,
इसमें ऋण, दाय, वारिसी आदि पर कई नियम थे.
यह बात अलग है कि असल में हिन्दू समाज के लोग इन दीवानी मामलों को सुलझाने के लिए मनु का नहीं बल्कि यज्ञवल्कनीति वग़ैरह का इस्तेमाल करते थे.
यह बात ज़रूर है की इस नीति में कई बार यह कहा गया कि वह मनु जी के ग्रंथ पर आधारित है.
लेकिन उसमें प्रमुखता 'मनुस्मृति' के विचारों को न देकर, लोक परम्पराओं पर ज़्यादा बल दिया गया था.
फिर लोग 'मनुस्मृति' का इस्तेमाल क्यों नहीं करते थे, इसे कोई ख़ास महत्व क्यों नहीं देते थे?
यह समझने के लिए हमें 'मनुस्मृति' को समग्र रूप से पढ़ना होगा और उसे उसके सामाजिक सन्दर्भ में समझना पड़ेगा.
इमेज स्रोत,
कोई दो हज़ार साल पहले ब्राह्मणों ने 'मनुस्मृति' की रचना उस वक़्त की जब देश से ब्राह्मणों और ब्राह्मणवादी विचारों का वर्चस्व ख़त्म हो रहा था.
ब्राह्मणों की परिपाटियों और रीति रिवाजों को भी लोगों ने किनारे रख छोड़ा था. बौद्ध संघ प्रमुख हो चुका था.
ऐसे हालात में, ब्राह्मणों ने यह ग्रंथ बनाया और इसमें उन्होंने यह कहा कि ब्राह्मण ही समाज में सर्वश्रेष्ठ है.
इनमें भी सर्वोपरि वह ब्राह्मण है जो ग़रीब है, जिसके हाथ में सत्ता नहीं है, जो बस अपने मन का मालिक है.
यह भी कहा गया कि ब्राह्मण के साथ बुरा करने वाले का बड़ा बुरा होगा.
इमेज स्रोत,
समाज के अन्य वर्गों के लिए अनेकानेक नियम बनाए कि वे ब्राह्मण को किस तरह देवतुल्य मानें.
यह लालच भी दिया गया कि यदि इस जन्म में सब बात मानोगे तो अगले जन्म में शायद तुम्हारे साथ कुछ अच्छा हो जाए.
औरतों के बारे में भी कुछ बातें कही गईं. यह बताया गया कि वे किस तरह आदमियों से गौण हैं.
इमेज स्रोत, Charukesi Ramadurai
पर, किसी को गौण बोलना एक बात है, उसका असल में गौण होना दूसरी बात है.
सो आदमियों को चेताया गया कि घर की सारी इज़्ज़त घरवाली के हाथ है.
नाराज़ हो गई तो अतिथि का ठीक से स्वागत नहीं करेगी और घरवाले की बड़ी नाक कटेगी.
ठीक से नहीं रखा तो किसी और के साथ भाग भी सकती है.
वह आदमी को, जिसकी नज़र दूसरे की औरत पर हो, उसे समझाया गया कि इसके फलस्वरूप जो लड़का होगा वह उसका बेटा नहीं माना जाएगा.
बल्कि औरत के पति का बेटा ही कहलाएगा और पुत्र के आभाव में आदमी पुत नाम के नर्क जाएगा.
19वीं सदी में देश में एक और बदलाव आया. सत्ता की भाषा अंग्रेज़ी बन गई.
चूँकि किताबी ज्ञान और अक्षर ज्ञान अब मूल रूप से ब्राह्मणों और ऊँची जातियों के हाथ में था, सो उन्होंने तेज़ी से अपने आप को इस नए माहौल में ढाल लिया.
अंग्रेज़ी जानने वाले लोगों ने भारतीय सत्ता में पैठ बनाई.
चूँकि ये लगभग सभी ब्राह्मण थे, सो अब इन लोगों को बाक़ी समाज पर अपना प्रभुत्व ज़माने का मौक़ा मिल गया.
अपनी श्रेष्ठता को धार्मिक जामा देने के लिए वे यह भ्रामक विचार फैलाने लगे कि 'मनुस्मृति' ही हिन्दू समाज का मूल ग्रंथ है और उसमें दर्शाए गए ब्राह्मण के प्रभुत्व को सब लोगों को मान लेना चाहिए.
जब 1870 के दशक में ज्योतिबा फुले दलितों, खेतिहरों और खेत मज़दूरों के शोषण को देख कर बेचैन हुए, तो उन्होंने भटजी-सेठजी के प्रभुत्व पर हमला किया और इनके समर्थन में खड़े इस ग्रंथ, 'मनुस्मृति' के बारे में भी काफी बुरा भला कहा.
(ये लेखक के निजी विचार हैं)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
'हनुमान जी अदालत में हाज़िर हों..'
ऐसे कई मामले हैं जिनमें देवी-देवताओं को अदालत में घसीटा गया है.