जब इंसानों की वजह से इस सील की जान पर बन आई

जब इंसानों की वजह से इस सील की जान पर बन आई

इस सील को लोग प्यार से फ़्रिस्बी बुलाते हैं. ये इंग्लैंड में नॉरफॉक के एक बीच पर मिली थी. जब ये मिली इसके गले में एक फ़्रिस्बी फंसी हुई थी. इसके चलते वो बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई थी और मौत के बेहद क़रीब थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)