बाली: नाव में धमाका, एक विदेशी पर्यटक की मौत

बाली में नाव में धमाका

इमेज स्रोत, AP

इंडोनेशिया की पुलिस के मुताबिक बाली द्वीप पर एक पर्यटक नाव पर हुए विस्फोट में कम से कम एक विदेशी महिला की मौत हुई है और 19 लोग घायल हुए हैं.

अधिकारियों ने बम की आशंका से इनकार करते हुए कहा है कि नाव के ईंधन टैंक में शॉर्ट सर्किट की वजह से ये धमाका हुआ हो सकता है.

नज़दीक के एक द्वीप गिली त्रावैंगन जा रही इस नाव में कम से कम तीस यात्री सवार थे.

बाली में नाव में धमाका

इमेज स्रोत, EPA

नाव में चार क्रू सदस्यों के अलावा सभी विदेशी लोग सवार थे.

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट में मारी गई महिला जर्मन है या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

नाव में ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, पुर्तगाल, आयरलैंड और स्पेन के पर्यटक भी मौजूद थे.

पुलिस के मुताबिक गिली कैट 2 बोट पर ये धमाका पैडैंग बाई पोर्ट से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुआ.

बाली में नाव में धमाका

इमेज स्रोत, AP

स्थानीय पुलिस प्रमुख सुगेंग सुदर्सो ने कहा, " यात्रियों ने जो बताया और जो मैंने देखा उसके मुताबिक ये धमाका ईंधन टैंक में हुआ."

उन्होंने कहा, " ईंधन टैंक के ऊपर बैटरी रखी हुई थी, शॉर्ट सर्किट की वजह से ईंधन टैंक में धमाका हुआ हो सकता है. धमाके से बोट की खिड़कियां टूट गईं और कुर्सियां भी उलट गईं. एक पर्यटक के सिर में चोट लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई. "

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)