आख़िर इतालवी महिला ने ख़ुदकुशी क्यों की

इटली, महिला,खुदकुशी, सेक्स वीडियो, सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाटस एप

इमेज स्रोत, Rai News24

इमेज कैप्शन,

तितसायाना की शव यात्रा का लाइव प्रसारण किया गया था.

इटली में एक महिला के सेक्स वीडियो पर खुदकुशी करने के मामले में चार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

मंगलवार को 31 साल की तिज़याना कैनटोन ने नेपल्स के नज़दीक म्यूनानो में आत्महत्या कर ली थी.

इस महिला ने महीनों तक अपने सेक्स वीडियो को इंटरनेट से हटाने के लिए लड़ाई लड़ी थी.

ये सेक्स वीडियो उसने अपने पुराने पुरूष मित्र और तीन अन्य लोगों को भेजा था, जिन्होंने इसे ऑनलाइन कर दिया.

उनका वीडियो में कहा शब्द "तुम फ़िल्म बना रहे हो ? ब्रावो", एक ऑनलाइऩ मज़ाक बन गया.

इसे 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा और वह हंसी का पात्र तो बनीं ही, उन पर गालियों की बौछार भी होने लगी.

इस मामले में चार लोगों से महिला की मानहानि करने पर पूछताछ की जा रही है.

सेक्स वीडियो के वायरल होने के बाद तिज़याना ने नौकरी छोड़ दी और जगह बदल दी. यहाँ तक कि वह अपना नाम बदलने की प्रक्रिया में थी ,लेकिन ये कहानी उनका पीछा नहीं छोड़ रही थी.

अदालती मामले में तिज़याना ने " राइट टू बी फॉरगोटन (भुला दिए जाने का अधिकार)" के तहत ये केस जीता और अदालत ने फेसबुक सहित वीडियो को कई साइट्स और सर्च इंजनों से हटाने का आदेश दिया.

उन्हें मुकदमे की फीस के बीस हजार यूरो अदा करने को भी कहा गया, जिसे स्थानीय मीडिया में " आखिरी अपमान" कहा गया है.

इटली के प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी ने कहा," एक सरकार के तौर पर हम अधिक नहीं कर सकते हैं. " यह विशेषतः एक सांस्कृतिक लड़ाई है- एक सामाजिक और राजनीतिक लड़ाई भी. हमारी प्रतिबद्धता जो भी हम कर सकते हैं वह करने के प्रयास की है... महिलाओं के खिलाफ़ हिंसा ख़त्म न होने वाली घटना नहीं है."

उनकी शवयात्रा का सीधा प्रसारण किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)