पाकिस्तानः आत्मघाती हमला, 23 की मौत

इमेज स्रोत, AP
(फ़ाइल फो़टो)
पाकिस्तान के कबायली इलाके की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है.
अधिकारियों का कहना है कि धमाका अफ़गानिस्तान की सीमा से सटे मोहमंद के बटमान गांव की मस्जिद में हुआ.
उनके अनुसार जब शुक्रवार को मस्जिद में लोग नमाज अदा कर रहे थे तभी हमलावर अल्लाहू-अकबर चिल्लाता आया और खुद को बम से उड़ा लिया.
हमले के कारण मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया. यह नमाज पढ़ने वालों पर के ऊपर गिर गया है.
बचाव कार्य जारी हैं. हमले में घायल लोगों को बाजौ़ड़ के ज़िला अस्पताल में ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि घायलों में से कई की हालत नाजुक है.
हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि आत्मघाती हमला किस चरमपंथी समूह ने किया है.
इमेज स्रोत, AP
(फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तानी तालिबान विद्रोहियों ने इससे पहले ऐसे आत्मघाती हमलों को अंजाम दिया है.
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार ये विस्फोट आत्मघाती हमला था और हमलावर ने मस्जिद के बरामदे पर आत्मघाती हमला किया.