अपनी सुरक्षा हटाकर तो देखें हिलेरी: ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images
डोनाल्ड ट्रंप
अमरीका में राष्ट्रपति पद के रिपबल्किन उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. वजह है उनका अपनी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर दिया गया एक बयान.
ट्रंप ने फिर से हिलेरी पर तंज कसते हुए कहा है, "हिलेरी के बॉडीगार्ड अपनी बंदूके हटाकर तो देखें, फिर देखेंगे कि क्या होता है."
डेमोक्रेटिक पार्टी ने उनके बयान की तीखी निंदा करते हुए कहा है कि ट्रंप हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं.
आलोचकों का मानना है कि ट्रंप अप्रत्यक्ष तरीके से हिलेरी की हत्या की बात कर रहे हैं. और ऐसा वे दूसरी बार दोहरा रहे हैं.

इमेज स्रोत, EPA
एक चुनावी रैली को संबोधित करती हुईं हिलेरी क्लिंटन
अमरीकी शहर मियामी में उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हिलेरी के सुरक्षाकमियों की बंदूकें वापस ले ली जाएं. उसके बाद मैं देखना चाहूंगा कि उन्हें क्या होता है. "
उन्होंने आगे कहा, "हिलेरी हथियारों से दूर रहना चाहती हैं. ज़रा उनकी इस इच्छा को पूरा कर दिया जाए फिर देखते हैं कि उनके साथ क्या होता है. हालांकि यह काफी खतरनाक कदम होगा ."
ट्रंप ने अपने समर्थकों को कहा था कि उनकी विरोधी उम्मीदवार नागरिकों के हक़ को ख़त्म करना चाहती हैं.
हिलेरी क्लिंटन के प्रवक्ता रॉबी मूक ने कहा, "चाहे ये बात उन्होंने लोगों को भड़काने के लिए कही हो या मज़ाक में कही हो. एक ऐसे आदमी जो अमरीका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हो उसे ये बातें करनी कतई शोभा नहीं देतीं."
हिलेरी क्लिंटन अमरीका में हथियार नियंत्रण क़ानून (गन कंट्रोल लॉ) को और कड़े बनाए जाने की पक्षधर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)