नॉवेल बचाने आग में घुस गया लेखक

इमेज स्रोत, AP
अपने पूरे हो चुके दो नॉवेल को बचाने के लिए एक लेखक ने जान की बाज़ी लगा दी.
घटना के अमरीका के न्यू ओरलिएंस की है.
35 साल के गिडियन हॉज के अपार्टमेंट में आग लग गई.
उनके लैपटॉप में उनके लिखे दो नॉवेल सेव थे.
उन्होंने कहा, " किसी ने कभी भी कला की रचना की हो, उस कला की जगह कोई नहीं ले सकता.''
वह बिल्डिंग से कंप्यूटर के साथ सुरक्षित बाहर निकल आए और उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है .
हॉज ने कहा, "इस (लैपटॉप) में मेरी जिंदगी भर का काम है."
उन्होंने ख़ुद को एक नाटककार, उपन्यासकार और अभिनेता बताया है.

इमेज स्रोत, AP
न्यू ओरलिएंस के अग्निशमन विभाग के अधीक्षक टिमोथी मैक्कॉनेल ने कहा, "आग इससे भी खराब हो सकती थी."
उन्होंने कहा कि हमारे फायर फाइटर्स के पहुंचने पर आग का जो स्तर था उसे काबू कर उन्होंने अविश्सनीय काम किया.

इमेज स्रोत, AP
माना जा रहा है कि जिस बिल्ड़िंग में हॉज रहते है आग पहले उनके बगल वाली इमारत में लगी और फिर धीरे-धीरे फैल गई.
इस आग के धुएं के गुबार मीलों से देखे जा सकते थे और फायरफाइटर्स को इसकी लपटों से निपटने के लिए घंटों जूझना पड़ा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)