न्यूयॉर्क धमाके- अफ़ग़ान मूल का व्यक्ति हिरासत में

Police used robots to examine the scene in Elizabeth, New Jersey

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

न्यूजर्सी के एलिज़ाबेथ में घटनास्थल की जांच के लिए पुलिस ने रोबोट का इस्तेमाल किया

न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में पिछले हफ़्ते हुए बम धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने 28 साल के अफ़ग़ान मूल के व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

इस व्यक्ति की पहचान अहमद ख़ान राहामी बताई गई है. हिरासत में लिए जाने से पहले पुलिस और इस व्यक्ति के बीच गोलीबारी हुई और इस कार्रवाई में संदिग्ध और दो पुलिस अफ़सर घायल हो गए.

न्यूयॉर्क के चेल्सी इलाक़े में हुए विस्फोट में 29 लोग घायल हो गए थे.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इन धमाकें की जांच तेज़ी से चल रही है और लोगों को शांति बनाए रखनी चाहिए.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

चेल्सी में क्षतिग्रस्त डिब्बा जिसमें कथित तौर पर धमाके की वस्तु पड़ी था

उधर न्यूजर्सी में अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन के नज़दीक बरामद एक संदिग्ध सामान में धमाका हुआ है.

एलिज़ाबेथ शहर के मेयर क्रिस बॉलवेज ने कहा कि स्टेशन के नज़दीक कूड़ेदान के पास एक बैग बरामद किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)