मोसुल पर हमले की तैयारी
मोसुल पर हमले की तैयारी
इराक़ के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को तथाकथित इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से छुड़ाने की जंग एक महीने के भीतर शुरु हो जाएगी. मोसुल पर पिछले दो साल से आईएस का कब्ज़ा. किस तरह से मोसुल को छुड़ाने की तैयारियां हो रहीं हैं. जायज़ा लिया बीबीसी टीम ने.