ग्रीस: लेसबोस द्वीप पर आग

ग्रीस के लेसबोस द्वीप पर आग लगने से शरणार्थियों के तंबू नष्ट हो गए हैं.

इमेज स्रोत, UGC

इमेज कैप्शन,

ग्रीस के लेसबोस द्वीप पर आग लगने से शरणार्थियों के तंबू नष्ट हो गए हैं.

ग्रीस के लेसबोस द्वीप पर आग लगने की वजह से लगभग 4000 प्रवासियों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.

आग की वजह से शरणार्थियों के अस्थायी घर और तंबू नष्ट हो गए हैं.

अभी किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है.

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या ये आग किसी ने जान-बूझकर लगाई थी.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक, लेसबोस द्वीप पर इस समय लगभग 5,600 शरणार्थी रहते हैं जबकि द्वीप की क्षमता केवल 3,600 लोगों की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)