नेपाल: काठमांडू के दो स्कूलों के बाहर विस्फ़ोट

इमेज स्रोत, EPA
काठमांडू के एक स्कूल के बाहर से मिले बम को निष्क्रिय करता पुलिस का एक जवान.
नेपाली पुलिस का कहना है कि राजधानी काठमांडू के दो स्कूलों के बाहर छोटे बम धमाके हुए.
हालांकि पुलिस ने किसी के हताहत होने की बात नहीं कही है.
उनके मुताबिक़ शहर के पांच अन्य स्कूलों के बाहर से ज़िंदा बम बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधिकारी बिक्रम सिंह थापा ने कहा कि धमाका दो स्कूलों के गेट के सामने मंगलवार सुबह हुआ. इन स्कूलों में कक्षा एक से दस तक की पढ़ाई होती है.
इमेज स्रोत, EPA
काठमांडू के एक स्कूल के बाहर तैनात पुलिस के जवान.
अधिकारी के मुताबिक़ राजधानी के पांच अन्य स्कूलों के बाहर से बम बरामद किए गए, जिनमें या तो धमाका करा दिया गया या उन्हें हटा दिया गया.
थापा ने बताया कि धमाके के सिलसिले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार किया है. धमाके वाली जगहों और बरामद किए गए बमों से नत्थी पर्चे पुलिस को मिले हैं.
इमेज स्रोत, EPA
काठमांडू के एक स्कूल के बाहर बम पाए जाने के बाद वहा पहुंचे लोग और पुलिस.
इन पर्चों में बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा की मांग की गई है.
थापा ने बताया कि धमाके से एक स्कूल के गेट को नुक़सान पहुंचा है.