अफ्रीकी मूल के तबला वादक
अफ्रीकी मूल के तबला वादक
लंदन के कुछ ट्यूब स्टेशन्स पर अक्सर क़दम तबले की थाप सुनकर रुक जाते हैं. आपको एक कलाकार अपने हुनर से मुसाफ़िरों को रिझाता दिखाई देगा. लेकिन ये कोई भारतीय नहीं. रोड्रीगो डिओरी नाम के अफ़्रीकी मूल के कलाकार ख़ुद को शिवध्यानम नाम से पुकारते हैं. सालों पहले पहली भारत यात्रा ने उनकी ज़िंदगी का रुख़ बदल दिया. उन्हें तबले से इश्क हो गया और पिछले 12 साल से वो तबला बजा रहे हैं. उनसे लंदन में बातचीत की बीबीसी संवाददाता समरा फ़ातिमा ने.