'कश्मीरियों को ग़ैर-कानूनी तरीके से मारा'

इमेज स्रोत, AP
नवाज़ शरीफ़
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने बुरहान वानी को एक युवा नेता बताया है जिसकी 'भारतीय सुरक्षाबलों ने हत्या' की थी.
कश्मीर मुद्दे का ज़िक्र करते हुए नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि भारत कश्मीर के लोगों पर अत्याचार कर रहा है और उन्हें ग़ैर-क़ानूनी तरीके से मार रहा है.
इमेज स्रोत, Reuters
श्रीनगर में महिलाओं का प्रदर्शन (फाइल फोटो)
नवाज़ शरीफ़ ने ये भी कहा कि पाकिस्तान जल्द ही वो दस्तावेज़ पेश करेगा जिससे साबित होगा कि भारत कश्मीर के लोगों पर अत्याचार कर रहा है.
उन्होंने कहा कि श्रीनगर से सोपोर तक लोग कर्फ्यू के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं जो इसका सबूत है.
इमेज स्रोत, Reuters
श्रीनगर में प्रदर्शन का फाइल फोटो
नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत चाहता है लेकिन भारत बातचीत से पहले शर्त रखता है जो पाकिस्तान को मंज़ूर नहीं है.
नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना दोनों देशों के बीच शांति स्थापित नहीं हो सकती है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के इस बयान की भारत ने निंदा की है.
इमेज स्रोत, twitter.com/MEAIndia
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्वीट
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा है, ''पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ़ ने संयु्क्त राष्ट्र महासभा में हिज्बुल चरमपंथी बुरहान वानी का महिमामंडन किया, इससे पाकिस्तान का चरमपंथ से संबंध ज़ाहिर होता है.''
उन्होंने कहा, ''भारत की बस एक शर्त है कि चरमपंथ को खत्म किया जाए, क्या ये पाकिस्तान को मंज़ूर नहीं है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)