एलेक्स चाहते हैं सीरियाई बच्चे को घर में जगह देना

न्यूयॉर्क के एलेक्स और सीरया के ओमरान

इमेज स्रोत, White House / Reuters

एक अमरीकी बच्चे का राषट्रपति ओबामा के नाम लिखा पत्र वायरल हो गया है.

छह साल के एलेक्स ने सीरियाई शरणार्थी को अपने घर में जगह देने का प्रस्ताव दिया है.

न्यूयॉर्क के एलेक्स ने ख़ून से लथपथ और घबराए हुए ओमरान दाक़नीश की तस्वीर देखने के बाद ये पत्र लिखा है.

ओमरान की तस्वीर सामने आने के बाद दुनिया भर में दुख और अफ़सोस का इज़हार किया गया था.

इस पत्र पर ओबामा ने कहा कि ये उस बच्चे ने लिखा है 'जिसने अभी निंदक, शक्की या भयभीत होना नहीं सीखा है.'

एलेक्स के वीडियो को फ़ेसबुक पर 60 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

व्हाइट हाउस ने भी एलेक्स के पत्र को प्रकाशित किया है.

वो लिखते हैं, "प्रिय राष्ट्रपति ओबामा, क्या आपको सीरिया का वो बच्चा याद है जो एंबुलैंस में था. क्या आप उसे हमारे घर लेकर आएंगे. हम आप लोगों का झंडों, फूलों और ग़ुब्बारों के साथ स्वागत करेंगे. हम उस बच्चे को परिवार देंगे और वो हमारे भाई की तरह होगा."

इमेज स्रोत, White House

इमेज कैप्शन,

The White House also shared Alex's handwritten letter

राष्ट्रपति ओबामा ने इस सप्ताह प्रवासी संकट पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में एलेक्स के पत्र के शब्द बोले.

व्हाइट हाउस ने भी पत्र को एलेक्स की आवाज़ में रिकॉर्ड किया है.

राष्ट्रपति ने लिखा, "हम सबको एलेक्स की तरह होना चाहिए"

"कल्पना कीजिए कि अगर हम ऐसे हो जाएंगे तो दुनिया कैसी होगी. कल्पना कीजिए कि हम कितना दुख कम कर पाएंगे और कितनी जानें बचा पाएंगे."

सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने राष्ट्रपति को रुख की सराहना की लेकिन ज़्यादातर ने एलेक्स की ही तारीफ़ की.

इमेज स्रोत, Facebook

टेक्सस की एक महिला ने फ़ेसबुक पर टिप्पणी की, "छह साल का एक बच्चा जिसके अंदर हम सबसे कहीं ज़्यादा मानवता, प्यार और समझदारी है. उसके परिजनों को साधुवाद."

एक अन्य ने टिप्पणी की, "मैं आज इसके बारे में सुना जैसा कि राष्ट्रपति ने पढ़ा. इसके बावजूद अब जब मैं इसे पढ़ रही हूँ तो रो रही हूँ."

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विकसित राष्ट्रों से सीरियाई संघर्ष की वजह से घर छोड़ने को मजबूर हुए लोगों के लिए अधिक मदद करने का आह्वान किया है.

अगस्त में व्हाइट हाउस ने बताया था कि अमरीका ने इस साल दस हज़ार सीरियाई शरणार्थियों को स्वीकार किया है.

ओबामा ने कहा कि साल 2017 में अमरीका 110,000 शरणार्थियों को स्वीकार करेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)