डोनल्ड ट्रंप के समर्थन में आए टेड क्रूज़

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हुए रिपब्लिकन पार्टी के टेड क्रूज़ ने अपनी ही पार्टी के र्डोनल्ड ट्रंप का समर्थन किया है.
टेक्सास से सीनेटर टेड क्रूज़ ने इसकी घोषणा अपने फेसबुक पन्ने पर की है.
उन्होंने लिखा, "कई महीनों के सोच विचार, प्रार्थना और अपने विवेक को झकझोरने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि चुनाव के दिन मैं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप के पक्ष में वोट दूंगा."
इमेज स्रोत, Getty
क्रूज़ ने लिखा कि उन्होंने यह फ़ैसला दो कारणों से लिया है.
पहला इसलिए कि पिछले साल उन्होंने वादा किया था कि वे किसी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को ही वोट देंगे, और वे अपने वादे से मुकरना नहीं चाहते.
क्रूज़ के अनुसार दूसरी वजह यह है कि हालांकि अपनी पार्टी के उम्मीदवार के साथ वे कई बातों पर सहमत नहीं हैं, लेकिन किसी भी सूरत में हिलेरी क्लिंटन को इस पद के लिए स्वीकार नहीं किया जा सकता.
उन्होंने लिखा कि उन्होंने हमेशा हिलेरी का विरोध किया है.
इमेज स्रोत, Reuters
इस साल मई में इंडियाना प्राइमरी में ट्रंप के हाथों हार का सामना करने के बाद टेड क्रूज़ ने उम्मीदवारी की दौड़ से हटने की घोषणा की थी.
जुलाई में ओहायो में हुए पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉनल्ड ट्रंप का समर्थन नहीं करने के लिए ट्रेड क्रूज़ की आलोचना हुई थी.
अमरीका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में होने वाले हैं.