अमरीका: बर्लिंगटन के मॉल में गोलीबारी, तीन की मौत

सियेटल का मॉल

इमेज स्रोत, Photoshot

पुलिस का कहना है कि बर्लिंगटन के एक शॉपिंग सेंटर में हुए बंदूक़धारी के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस ने पहले मरनेवालों की तादाद चार बताई थी. पुलिस का कहना है कि एक अन्य व्यक्ति जिसे मृत बताया गया था वो गंभीर रूप से घायल है.

पुलिस का कहना है कि वो हमलावर की तलाश कर रहे हैं. उसके पास एक राइफ़ल है.

पुलिस ने संदिग्ध की एक तस्वीर जारी की है.

बर्लिंगटन हमले का संदिग्ध

इमेज स्रोत, Skagit County Dept of Emergency Management, AP

समाचार एजेंसी एपी ने वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल के ट्वीटर संदेश के हवाले से कहा है कि शुक्रवार को सियेटल शहर से 65 किलोमीटर दूर मॉल में हुए शूटआउट में दो लोग घायल हो गए हैं.

बीबीसी संवाददाता जेम्स कुक का कहना है कि पुलिस ने शाम क़रीब आठ बजे कहा कि चिकित्सकों का दल मॉल में पहुंच गया है और घायलों की देखभाल कर रहा है.

बताया जा रहा है कि हमलावर लातिनी अमरीकी मूल का था और उसने ग्रे रंग का लिबास पहन रखा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)