'उड़ी हमला ज़्यादतियों का नतीजा हो सकता है'

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने दावा किया है कि उड़ी में हुआ चरमपंथी हमला भारत प्रशासित कश्मीर में हालात को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया हो सकता है.
उन्होंने बिना सबूतों के इस हमले का दोष पाकिस्तान पर मढ़ने के लिए भारत की निंदा भी की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार,शरीफ ने शुक्रवार को लंदन में संवाददाताओं से कहा, ''उड़ी हमला कश्मीर में ज्यादतियों की प्रतिक्रिया हो सकता है क्योंकि पिछले दो महीनों में मारे गए लोगों और अपनी आंखें गंवाने वाले लोगों के करीबी और रिश्तेदार आहत और गुस्से में हैं.''
शरीफ़ संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के बाद न्यूयॉर्क से आते समय लंदन में रुके थे.
शरीफ़ ने कहा कि भारत ने बिना किसी जांच के पाकिस्तान को जल्दबाजी में दोषी ठहरा दिया.
उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को ''बिना किसी सबूत'' के जिम्मेदार ठहराकर 'गैरजिम्मेदाराना' व्यवहार किया है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में शरीफ़ के हवाले से कहा गया, ''भारत कोई जांच किए बिना उड़ी घटना के चंद घंटों बाद पाकिस्तान पर आरोप कैसे लगा सकता है.''
रविवार की सुबह भारत प्रशासित कश्मीर में उड़ी में सेना के ठिकाने पर चरमपंथियों ने हमला किया था, जिसमें 18 जवानों की मौत हुई थी.
इमेज स्रोत, EPA
वहीं सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार चरमपंथी भी मारे गए थे.
इस हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)