अमरीका: पुलिस ने जारी की हमलावर की तस्वीर

इमेज स्रोत, AP
वॉशिंगटन पुलिस ने सिएटल के नज़दीक एक मॉल में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी शख़्स की तस्वीर जारी कर लोगों से इसके बारे में सूचना देने को कहा है.
सिएटल शहर के उत्तर में स्थित बर्लिंगटन के कैसकेड मॉल में एक बंदूकधारी युवा ने खुले आम गोलीबारी कर पांच लोगों को मार दिया था. मारे जाने वालों में वहां खरीदारी करने आई चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे.
पुलिस के अनुसार गोलीबारी के पीछे एक लातिनी अमरीकी मूल (हिस्पैनिक) के युवा का हाथ है जो क़रीब 20 साल का है और काला शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए है.
इमेज स्रोत, Reuters
शनिवार सवेरे हुए एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस ने बताया कि हमलावर को वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है. वह बिना हथियार के मॉल में दाख़िल हुआ था. लेकिन 10 मिनट बाद वह मैसीज़ स्टोर में एक बंदूक के साथ देखा गया.
पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही यह शख्स घटनास्थल से जा से चुका था. वह किस दिशा में गया इस बारे में अभी पुलिस को कोई जानकारी नहीं है.
इमेज स्रोत, AP
फिलहाल पुलिस को हमले के कारणों का पता नहीं चला है.
जांच एजेंसी एफबीआई का कहना है कि इस घटना के चरमपंथ से संबंधित होने के सबूत नहीं मिले हैं. एफबीआई का यह भी कहना है कि इस घटना के बाद ऐसे सबूत नहीं मिले हैं जिनसे यह पता चले कि वॉशिंगटन में और भी हमलों की योजना है.