अमरीका: मॉल में हमला करने वाला संदिग्ध गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Washington Police
संदिग्ध आरकेन सेटिन की तस्वीर वॉशिंगटन पुलिस ने जारी की है.
वॉशिंगटन पुलिस ने सिएटल के नज़दीक एक मॉल में गोलीबारी से कथित तौर पर जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है.
सिएटल शहर के उत्तर में स्थित बर्लिंगटन के कैसकेड मॉल में एक बंदूकधारी युवा की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी. मारे जाने वालों में वहां खरीदारी करने आई चार महिलाएं और एक पुरुष थे.
बीस साल के युवक की पहचान आरकेन सेटिन के तौर पर हुई है जो तुर्क मूल का है और अमरीका का नागरिक है.
गिरफ़्तारी करने वाले पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि संदिग्ध के पास हथियार नहीं था और वो कुछ भी नहीं बोलता है.
पुलिस ने इससे पहले घोषणा की थी कि गोलीबारी के पीछे एक लातिनी अमरीकी मूल (हिस्पैनिक) के युवा का हाथ है जो क़रीब 20 साल का है और उसने काली शर्ट और शॉर्ट्स पहनी हुई थीं.
इमेज स्रोत, Reuters
शनिवार सवेरे हुए एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस ने बताया था कि हमलावर को वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है. वह बिना हथियार के मॉल में दाख़िल हुआ था. लेकिन 10 मिनट बाद वह मैसीज़ स्टोर में एक बंदूक के साथ देखा गया.
पुलिस ने हमले के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा है.
पुलिस का कहना है कि संदिग्ध के किसी चरमपंथी गुट से जुड़े होने की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन पुलिस ने इस घटना का संबंध आतंकवाद से होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया है.