'भारत के ख़िलाफ़ पाक सबूत पेश करेगा'

सरताज अजीज़

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज़ ने कहा है कि भारत द्वारा पाकिस्तानी मामलों में हस्तक्षेप के सबूत संयुक्त राष्ट्र में पेश किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन सबूतों में कुलभूषण यादव की गिरफ्तारी का मामला भी शामिल है.

सोमवार संसद की बैठक में उन्होंने कहा कि भारत प्रशासित कश्मीर में भारतीय सेना की बर्बरता के चित्रों को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के सामने रखा किया गया गई, जिस पर उन्होंने अफसोस जताया.

सरताज अजीज़ ने कहा कि इस्लामी देशों के संगठन के प्रमुख को भी भारत प्रशासित कश्मीर की स्थिति के बारे में पत्र लिखा है, जिस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई हैं.

उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर में अधिक सेना भेज रहा है जो कि चिंता का विषय है.

सरताज अजीज़ का ये भी कहना था कि पाकिस्तान को दुनिया में अलग थलग करने की भारतीय कोशिशें नाकाम रही हैं जबकि कश्मीर के मुद्दे पर युद्ध का माहौल बनाने की जो कोशिशें की जा रही हैं वह दरअसल कश्मीर समस्या से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने कश्मीर समस्या को दुनिया भर में उजागर किया है.

सरताज अजीज ने विश्व समुदाय से आग्रह किया कि वे इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय नेतृत्व पर दबाव डाले.