ट्रंप ने बहस के संचालक पर ही उठाए 'सवाल'

इमेज स्रोत, AP
वरिष्ठ पत्रकार लेस्टर होल्ट पर राष्ट्रपति उम्मीदवारों की तरह ही ध्यान आकर्षित हुआ है
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार लेस्टर होल्ट पर पक्षपात का आरोप लगाया है.
ट्रंप का कहना है कि होल्ट ने क्लिंटन की तुलना में उनसे ज़्यादा कड़े सवाल पूछे.
ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच टीवी पर होनेवाली तीन बहसों में ये पहली बहस थी.
रिपब्लिकन उम्मीदवार ने अपने माइक्रोफोन की तीख़ी आवाज़ को लेकर भी शिकायत की.
उन्होंने कहा कि उनके माइक्रोफोन की आवाज़ को उनके प्रतिद्वंदी की माइक्रोफोन की आवाज़ से कम करके रखा गया था.
उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी वजह से कुछ श्रोताओं को लग रहा था कि बहस के दौरान ये तीख़ी आवाज़ें उनकी सिसकियां हैं.
तीख़ी नोंकझोंक के बाद ट्रंप ने कहा कि अगली टीवी बहस में वे क्लिंटन पर "जमकर बरसेंगे."
इमेज स्रोत, AP
हिलेरी क्लिंटन और डोनल्ड ट्रंप टीवी बहस में हिस्सा लेते हुए
हालांकि बहस के तुरंत बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि लेस्टर होल्ट ने अच्छा काम किया है.
लेकिन अगले ही दिन ट्रंप ने होल्ट पर पक्षपात का आरोप लगा दिया.
ट्रंप ने अमरीकी समाचार कार्यक्रम फोक्स एंड फ्रेंड्स में कहा, "उन्होंने क्लिंटन से ई-मेल के बारे में सवाल नहीं पूछा, उन्होंने उनसे स्कैंडल के बारे में सवाल नहीं किया, उन्होंने उनसे बेनग़ाज़ी के सौदे के बारे में नहीं पूछा. उन्होंने उनसे कई चीज़ों के बारे में नहीं पूछा जो उन्हें उनसे पूछने चाहिए थे. क्यों? मुझे नहीं मालूम."
ट्रंप का कहना है कि होल्ट ने उनसे बहुत सख़्ती से पेश आए. उन्होंने कहा, "आप आख़िरी चार सवालों को देखिए. उन्होंने मुझपर ओबामा के जन्म से जुड़े मेरे बयान पर निशाना साधा, उन्होंने कई साल पुराने घर के सौदे के बारे में मुझे घेरा, जिसे मैंने बिना किसी सहारे और बिना अपराधबोध के निपटाया था... एक 40 साल पुराने मुकदमे के बारे सवाल पूछना कितना सही था."
इमेज स्रोत, Reuters
पहली टीवी बहस के बाद हिलेरी क्लिंटन को बधाई देते डोनल्ड ट्रंप
ट्रंप से जब हिलेरी क्लिंटन के प्रदर्शन को आंकने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि वे डेमोक्रेटिन उम्मीदवार को सी-प्लस देंगे, लेकिन ख़ुद को कोई ग्रेड देने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने वाकई बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जब मुझसे सामान्य सवाल पूछे गए."
लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उन सवालों से परेशानी हुई जिनके उत्तर उनके पास नहीं थे.
उन्होंने कहा, "दरअसल मैंने बहुत ढील दी क्योंकि मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता था. इसलिए मैं उन पर किसी और तरह से पहले से सख़्ती से निशाना साधूंगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)