अमरीकी स्कूल में दो बच्चों को गोली लगी

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी राज्य दक्षिण कैरोलिना में एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी की घटना में दो बच्चे और एक शिक्षक घायल हो गए हैं.
एक युवा संदिग्ध हमलावर पुलिस की हिरासत में है और पुलिस का कहना है कि सभी बच्चे अब सुरक्षित हैं.
घटना के बाद स्कूल के सभी बच्चों को पास के एक चर्च में ले जाया गया.
फायरिंग की घटना टाउन वेल प्राथमिक स्कूल में दिन एक बजे के करीब हुई. इस स्कूल में 286 छात्र पढ़ाई करते हैं.
अधिकारियों का कहना है कि घायल होने वाले बच्चों की जान को कोई खतरा नहीं है.
अधिकारियों के एक दल ने खतरे की आशंका के चलते मद्देनजर स्कूल की तलाशी ली है. दोनों घायल बच्चों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया है.
इमेज स्रोत, ABC
जांच अधिकारी इस स्कूल से 2.5 किमी दूर मिली एक लाश की भी जांच कर रहे हैं.
हमले के बाद इलाके के अन्य स्कूल खुले रहे लेकिन बाहर से किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई.
बच्चों के माता पिता को एक मोबाइल संदेश के माध्यम से हमले की सूचना दी गई और बताया गया कि वह उन्हें कहाँ से आ कर ले जा सकते हैं.