अमरीका में रेल हादसा, दर्ज़नों घायल

रेल हादसे में घायल लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी राज्य न्यूजर्सी के शहर होबोकेन में हुए रेल हादसे में दर्ज़नों लोग घायल हो गए हैं. ताज़ा खबर में एक यात्री की मौत हो गई है. ट्रेन का ड्राईवर अस्पताल में है और उससे जल्दी ही पूछताछ होगी.

अमरीकी मीडिया के अनुसार हादसा तब हुआ जब एक यात्री ट्रेन रेलवे स्टेशन में घुस गई.

राहत कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में ट्रेन और रेलवे स्टेशन को हुए भारी नुक़सान को साफ़ देखा जा सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images

एक स्थानीय रेडियो स्टेशन के मुताबिक़ ट्रेन रेलवे स्टेशन के स्वागत कक्ष में घुस गई.

एक चश्मदीद बेन फ़ेयरक्लौ जो उस वक़्त रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे, उन्होंने बीबीसी को बताया कि ट्रेन पूरी तरह से पटरी से उतर गई थी.

उनका कहना था, ''मैं उस ट्रेन पर सवार नहीं था, लेकिन इस घटना के फ़ौरन बाद मैं रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. छत से पानी गिर रहा था और लोग खिड़कियों के ज़रिए बाहर आ रहे थे. कई लोगों के सिर से ख़ून बह रहा था. कई लोग ज़ख़्मी थे.''

रेलवे विभाग ने ट्वीट किया है कि होबोकेन स्टेशन पर रेल सेवा फ़िलहाल स्थगित कर दी गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)