टीबी की नई दवा

टीबी की नई दवा

हर साल, दस लाख बच्चे टीबी का शिकार होते है और इसे दुनिया का सबसे घातक संक्रामक रोग माना जाता है. WHO के आंकड़ो के मुताबिक करीब ढेड़ लाख बच्चों की 2014 में टीबी से मौत हुई. बच्चों को अक्सर दवा तोड़ कर या काट कर दी जाती है. लेकिन डॉक्टर बताते हैं कि इससे दवा सही मात्रा में नहीं मिल पाती. पर अब बच्चों में टीबी के इलाज के लिए, पहली बार एक विशेष दवा कीनिया में लांच की गई है.