हैती में समुद्री तूफ़ान मैथ्यू की चेतावनी

इमेज स्रोत, Reuters
हैती में शक्तिशाली समुद्री तूफ़ान मैथ्यू की चेतावनी के बाद इससे सबसे अधिक प्रभावित होने वाले इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है.
मौसम पूर्वानुमानियों के मुताबिक इससे बड़े स्तर पर नुकसान के साथ बाढ़ और 240 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चलने का ख़तरा है.
इमेज स्रोत, AP
हरीकेन मैथ्यू की सैटेलाइट तस्वीर
अमरीका के नेशनल हरीकेन सेंटर ने बताया है हैती और जमैका में आने वाला ये संभावित तूफ़ान दशक का सबसे शतिशाली तूफ़ान हो सकता है.
इमेज स्रोत, AP
जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने नागरिकों से इससे निपटने की सारी तैयारियां करने को कहा है.
मौसम पूर्वानुमानियों के मुताबिक जमैका में इस शक्तिशाली समुद्री तूफ़ान से 64 सेमी बारिश होने की आशंका है. और इसके बाद भूस्खलन और बाढ़ का ख़तरा है.
इमेज स्रोत, AFP
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जमैका के निवासी सुपर बाजार से सामान ख़रीद रहे हैं.
इमेज स्रोत, AFP
अधिकारियों ने मछुआरों से समुद्र में न जाने की अपील की है और लोगों से सरकारी आश्रयस्थलों में शरण लेने का आग्रह किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.