जकार्ता की सड़क पर क्यों दिखी पोर्न फ़िल्म?

जकार्ता की एक सड़क पर लगा डिस्प्ले बोर्ड.

इमेज स्रोत, Getty Images

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की एक सड़क पर राहगीर उस समय हैरान रह गए जब वहां लगे एक इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड पर अचानक पोर्न फ़िल्म चलने लगी.

यह इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड शहर के मेयर के दफ़्तर के बिल्कुल पास लगा हुआ है.

यह पोर्न फ़िल्म क़रीब पांच मिनट तक चलती रही और अचानक बिजली चली जाने के बाद ही वो बंद हुई.

दक्षिण जकार्ता की जनसूचना अधिकारी एडी विर्यानो लिस्टारी ने कहा कि यह घटना काफी गंभीर थी.

स्थानीय मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़ लिस्टारी ने कहा कि वो नहीं जानती हैं कि यह कैसे हुआ या इसके लिए ज़िम्मेदार कौन है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एक निजी कंपनी के इस डिस्प्ले बोर्ड को हैक तो नहीं किया गया था.

मीडिया में यह ख़बर आने के बाद ट्विटर पर लोग बहस करने लगे. वो इस बात पर बहस कर रहे थे कि डिस्प्ले बोर्ड पर पोर्न फ़िल्म का चलना क्या एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी या यह प्रोफ़ेशनल हैकर्स का काम था. पेट क्रोनिन ने लिखा, '' ओह जकार्ता, तुमने मुझे हैरान करना नहीं छोड़ा.''

हाल के दिनों में उचित परमिट या लाइसेंस न होने की वजह से शहर में लगे 29 होर्डिंग को हटा दिया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)