जो 30 साल से घर से नहीं निकला

इमेज स्रोत, Alamy
पुलिस इस शख्स के बारे में और जानकारी जुटा रही है
जर्मनी के बेवेरियन शहर में 43 साल के एक व्यक्ति पिछले 30 साल से घर से बाहर नहीं निकले, जिसे लेकर पुलिस अब उनके माता-पिता से पूछताछ कर रही है.
इस शख़्स ने 13 साल की उम्र के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था.
पुलिस का कहना है कि ये शख़्स उपेक्षित तो लगता है लेकिन अल्पपोषित और तनाव में नहीं दिखता इसलिए किसी तरह का आपराधिक मामला नहीं बनता.
उनकी मां ने मीडिया को बताया ''वो बाहर नहीं जाना चाहता था और हम उसे सुरक्षा देना चाहते थे. हमने उसे कभी क़ैद नहीं किया. उसका नाम स्थानीय निवासी कार्यालय में पंजीकृत है.''
पुलिस को इस रहस्यमयी मामले की जानकारी पिछले महीने मिली थी जिसके बाद वो इस व्यक्ति को सेहत की जांच करवाने अस्पताल ले गई.
जर्मनी के कड़े क़ानूनों की वजह से उनकी पहचान नहीं बताई गई. पुलिस का कहना है कि घर में सालों से रह रहे इस व्यक्ति को जब पुलिस से मदद की पेशकश की तो उन्होने खुद को 'बचाने' की पेशकश से मना कर दिया.
पुलिस का कहना है कि 'हो सकता है कि वो इसी तरह रहना चाहते हों.'