इराक: हवाई हमले में 20 लड़ाकों की मौत

इमेज स्रोत, EPA
इराक़ में जंगी विमानों की फाइल फोटो
इराक़ से मिल रही ख़बरों के मुताबिक एक हवाई हमले में सरकार समर्थक कम से कम 20 कबाइली लड़ाके मारे गए हैं.
ख़बरों के मुताबिक कबाइली लड़ाकों को भूल से इस्लामिक स्टेट के लोग समझकर हमला किया गया.
इराक़ में इराक़ी वायुसेना और अमरीकी नेतृत्व वाला गठबंधन जंगी विमानों का इस्तेमाल कर रहा है.
अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इस हवाई हमले के लिए कौन ज़िम्मेदार है.
हमला दक्षिणी शहर मोसुल से लगभग 60 किलोमीटर दूर क़यारा कस्बे के पास किया गया था जो इराक़ में इस्लामिक स्टेट का मुख्य गढ़ है.
क़यारा कस्बे को हाल ही में इराक़ी बलों ने इस्लामिक स्टेट से छुड़ाया था.