पुर्तगाल के गुटेरेश होंगे संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव

इमेज स्रोत, Reuters
एंटोनियो गुटेरेश संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव बनने जा रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र राजनयिकों के मुताबिक़ पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेश संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव बनने जा रहे हैं.
रूस के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत चूरकिन विताली ने बुधवार को 66 साल के गुटेरेश को 'साफ़तौर पर पसंदीदा' घोषित किया था.
गुरूवार को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में उम्मीदवार के नाम की पुष्टी का औपचारिक मतदान होगा.
एंटेनियो गुटेरेश संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था की 10 साल तक अगुवाई कर चुके हैं. वो अगले साल बान की मून की जगह लेंगे.
सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों ने बुधवार को 10 उम्मीदवारों के लिए गुप्त मतदान किया और किसी ने भी गुटेरेश का विरोध नहीं किया.
गुटेरेश ने यूरोपीय संघ बजट कमिश्नर बुगुरियाई क्रस्टलीना जॉर्जिवा नौ अन्य प्रत्याशियों को पीछे छोड़ा.
इस बार काफ़ी उम्मीद जताई जा रही थी कि कोई महिला संयुक्त राष्ट्र महासचिव बन सकती है लेकिन आखिर में गेटेरेश आगे निकल गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)