तबाह होने के कगार पर है पूर्वी एलप्पो

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया का पूर्वी अल्लपो तबाही की ओर
सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के दूत ने कहा है कि विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाला पूर्वी एल्लपो हज़ारों लोगों की मौत के साथ आने वाले दो महीनों में पूरी तरह तबाह हो सकता है.
राजदूत स्टाफन डी मिस्तूरा ने पत्रकारों से कहा कि वो शहर के बाहर अलक़ायदा के जिहादियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलने को तैयार हैं अगर वो लड़ाई बंद कर दें.
उन्होंने रूस और सीरिया से अपील की है कि चरमपंथियों के ख़ात्मे के लिए वो शहर को तबाह ना करें.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 2,70,000 लोग पूर्वी एल्लपो के युद्धग्रस्त इलाक़े में फंसे हुए हैं.
डी मिस्तूरा ने कहा '' कुल मिलाकर ज़्यादा से ज़्यादा दो महीने में पूर्वी एल्लपो शहर पूरी तरह तबाह हो जाएगा.
हज़ारों सीरियाई नागरिक, आतंकवादी नहीं, मारे जाएंगे और कई घायल होंगे. ''