न्यूयॉर्क में पुतिन के पोस्टर पर हंगामा

न्यूयॉर्क का मैनहटन पुल

इमेज स्रोत, Reuters

न्यूयॉर्क के मैनहटन पुल पर एक बड़ा बैनर लगाया गया है जिस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीर है. यही नहीं, तस्वीर के नीचे 'पीसमेकर' भी लिखा है.

गुरुवार को पुल पर लगे इस बैनर में पुतिन की तस्वीर के पीछे रूसी झंडा दिखाई दे रहा है.

यह पुल मैनहटन को न्यू जर्सी से जोड़ता है.

रहस्यमय बैनर की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं.

बाद में पुलिस अधिकारियों ने इसे हटा दिया. मामले की जांच चल रही है. अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters

हाल के महीनों में वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच गंभीर तनाव की स्थितियां रही हैं.

रूस पर यह आरोप है कि वह अमरीका में चल रही राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में हस्तक्षेप कर रहा है. चुनाव 8 नवम्बर को होना है.

अमरीका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने रूस के सरकारी हैकरों पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में उनके उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के कंप्यूटर नेटवर्क में सेंध लगाई है.

दोनों देशों के बीच सीरिया में युद्धविराम समझौता भी टल गया है.

सीरिया में विद्रोहियों पर होने वाले हवाई हमलों को रोकने के लिए रूस के साथ होने वाली बातचीत को अमरीका ने फ़िलहाल टाल दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)