हेती में मैथ्यू का कहर

हेती,पेरिन

इमेज स्रोत, REUTERS/Andres Martinez Casares

हेती में तूफ़ान मैथ्यू के गुज़रने के बाद कैंप पेरिन में नदी नहाते लोग.समुद्री तूफ़ान मैथ्यू की वजह से हेती में लगभग 900 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि तूफ़ान की वजह से 90 प्रतिशत इलाका तबाह हो गया है.

इमेज स्रोत, AP Photo/Dieu Nalio Chery

हेती के ज़ेरेमी में मैथ्यू ने भारी तबाही मचाई है. 'मिशन ऑफ होप' की तरफ से आई राहत सामग्री को नाव से उतारते लोग.

इमेज स्रोत, REUTERS/Andres Martinez Casares

पेरिन कैंप के चर्च में बर्बाद हुई चर्च का एक नज़ारा

इमेज स्रोत, AFP PHOTO / Jewel SAMADJEWEL SAMAD

तूफान मैथ्यू के फ्लोरिडा के सेंट अगस्टीन समुद्र तट से गुजरने के बाद मलबे के बीच चलता एक आदमी.

इमेज स्रोत, AFP PHOTO

शनिवार को तूफान मैथ्यू की तेजी में कमी आई और ये चौथी श्रेणी से पहली श्रेणी में तब्दील हुआ.

इमेज स्रोत, AP Photo/Dieu Nalio Chery

ज़रेमी में एक आदमी तूफ़ान में मारे गए रोबेरटो लागेर को दफ़न करते वक़्त उनका पहचान पत्र दिखाता हुआ. 32 साल के रोबेरटो की मौत उनके घर के नजदीक चर्च की दीवार उनके घर पर गिर जाने से मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters

तूफान मैथ्यू के गुजरने के बाद सेल्युलर नेटवर्क चेक करते लोग.

इमेज स्रोत, AP

'मिशन ऑफ होप' की राहत सामग्री के इंतजार में लोग.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)