सीरिया और इराक में आईएस का नियंत्रण हुआ कम

इमेज स्रोत, EPA
फाइल फोटो
नए आंकड़ों के अनुसार तथाकथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक समय में अपने नियंत्रित इलाके का एक चौथाई से अधिक गंवा दिया है.
आईएचएस के रक्षा विेश्लेषकों का कहना है कि आईएस समूह का नियंत्रण जनवरी 2015 के बाद अब तक 28 फीसद तक कम हुआ है.
इमेज स्रोत, Reuters
फाइल फोटो
आईएचएस विेश्लेषकों ने बताया कि इस साल के पहले नौ महीने में आईएस का इलाका 78,000 वर्ग किलोमीटर से घटकर 65,500 वर्ग किलोमीटर तक सिमट गया है. आईएस के अधिकार क्षेत्र से बाहर गया ये इलाका श्रीलंका के आकार के बराबर है.
हालांकि बीते तीन महीनों के दौरान अक्टूबर में आईएस के अपने इलाके से नियंत्रण खोने में कमी दर्ज की गई.
इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया की सेना का एक जवान
जुलाई से अब तक आईएस ने केवल 2,800 वर्ग किलोमीटर इलाका ही गंवाया है.
आईएचएस के ने समीक्षा की है कि रूस ने जैसे जैसे हवाई हमले कम किए..वैसे वैसे इस्लामिक स्टेट मज़बूत हुआ.
इमेज स्रोत, EPA
एलेप्पो पर रूस और अमरीका के हमलों का विरोध करते लोग
आईएचएस में रूस के मुख्य विश्लेषक एलेक्स कोशएरोफ ने कहा, "बीते सितंबर में, राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा रूस का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ना है और विशेषकर इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़. "
हालांकि वह कहते हैं, "हमारे डेटा बताता है कि ये मामला नहीं है."
रूस विद्रोहियों और आईएस के ख़िलाफ़ लड़ाई में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार का साथ दे रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)