इस हफ़्ते की 7 बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, AFP
ख़तरनाक समुद्री तूफ़ान मैथ्यू कैरेबीयाई देश हेती के पश्चिमी तटों पर पहुंचा जिस कारण वहां मूसलाधार बारिश हुई और तेज़ हवाएं चलीं.
'मैथ्यू' के कारण हेती में क़रीब 900 लोग मारे गए और यहां का मुख्य शहर जेरेमी लगभग पूरी तरह तबाह हो गया. राहत और बचाव कार्य में जुटे कर्मियों के अनुसार देश का दक्षिणी हिस्सा 'पूरी तरह से तबाह' हो गया है.
तूफ़ान के कारण हेती में इस क़दर नुकसान हुआ है कि यहां राष्ट्रपति चुनाव तक स्थगित करने पड़े हैं.
हेती से होता हुआ 'मैथ्यू' तूफ़ान अमरीकी राज्य फ्लोरिडा की तरफ बढ़ गया.
इमेज स्रोत, AFP
यमन में संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी के अनुसार एक जनाज़े के दौरान सऊदी गठबंधन सेनाओं के हवाई हमले में 140 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.
राजधानी सना में हुए इस हमले में सैकड़ों लोग घायल हुए. हालाँकि पहले सऊदी गठबंधन सेनाओं ने इस हमले से इनकार किया था लेकिन अब अमरीकी सहयोगियों के साथ इसकी जांच कराने का वादा किया है.
इमेज स्रोत, AFP
अमरीका ने आधिकारिक तौर पर रूस पर अमरीकी चुनावों में दखलअंदाज़ी करने का आरोप लगाया है. अमरीकी अधिकारियों ने रूस पर राजनीतिक दलों के खिलाफ़ साइबर हमले करने का आरोप लगाया है.
देश के गृह मंत्रालय ने कहा, ''हाल ही में हैक किए गए ईमेल रूस की ओर से अपनाए जाने वाले तरीकों से मेल खाते हैं.''
इससे पहले इसी सप्ताह रूस ने अमरीका के साथ परमाणु और ऊर्जा संबंधी शोध में सहयोग का एक समझौता निलंबित कर दिया था.
इमेज स्रोत, AFP
पिछले दिनों अपनी दान संस्था और कम टैक्स भरने के संबंध में विवादों में घिरे डोनल्ड ट्रंप अपने एक पुराने वीडियो को ले कर फिर विवादों में फंस गए हैं.
2005 के इस वीडियो में ट्रंप 'शादीशुदा महिला के साथ सेक्स की इच्छा,' 'औरतों को छूने' और 'किस' करने जैसी बातें करते सुने जा सकते हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रंप ने महिलाओं के बारे में अपनी अश्लील टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगी.
बाद में वॉल स्ट्रीट जर्नल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे चुनाव के मैदान में डटे रहेंगे और उनके "मैदान से हट जाने की संभावना शून्य है."
इमेज स्रोत, AFP
कोलंबिया के राष्ट्रपति ख़्वान मैनुएल सांतोस को इस साल का शांति का नोबेल दिया गया है.
फार्क विद्रोहियों के साथ बीते महीने किए गए शांति समझौते में उनके प्रयासों के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है.
हालांकि लोगों ने इस समझौते को एक जनमत संग्रह के ज़रिए ख़ारिज कर दिया है.
इमेज स्रोत, AFP
पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेश जल्दी ही संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव होंगे. वो अगले साल बान की मून की जगह लेंगे.
एंटोनियो गुटेरेश संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था की 10 साल तक अगुवाई कर चुके हैं.
इमेज स्रोत, AFP
विराट कोहली टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
इंदौर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में कोहली ने दोहरा शतक पूरा किया और कुल 211 रन बनाए. इस साल का उनका ये दूसरा दोहरा शतक है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)