तुर्की: कार बम धमाका, सैनिकों समेत 18 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
फ़ाइल फ़ोटो- तुर्की में हाल के महीनों में हिंसा की ऐसी घटनाएँ बढ़ी हैं
दक्षिण-पूर्वी तुर्की में एक पुलिस स्टेशन के करीब हुए कार बम विस्फोट में 10 तुर्की सैनिकों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है.
कई नागरिकों और 27 सैनिकों के घायल होने की भी खबर है.
सरकारी मीडिया ने इस कार बम विस्फोट के लिए कुर्द चरमपंथी संगठन ''पीकेके'' पर आरोप लगाए हैं.
तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दीरिम ने कहा है कि इस हमले में पांच टन विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ.
यह कार बम विस्फोट ईरान और इराक की सीमा के साथ लगते तुर्की के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्र में हुआ है.
इमेज स्रोत, AP
फ़ाइल फ़ोटो- तुर्की में पिछले कुछ महीनों में कई बार धमाके हुए हैं
इस क्षेत्र में काफी समय से पीकेके के चरमपंथियों का कब्जा है.
इस क्षेत्र में पिछले साल संघर्षविराम के ख़त्म होने के बाद से हिंसा के मामले बढ़ गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.