ट्रंप-हिलेरी के बीच दूसरी बहस के प्रमुख मुद्दे
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले सेंट लुइस के वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में आयोजित दूसरी टेलीविजन बहस में डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन की ओर से उठाए गए सवाए और उनके जवाब.

इमेज स्रोत, Reuters
ओबामा केयर
हिलेरी क्लिंटन ने अफ़ोर्डेबल केयर एक्ट की बात की और कहा कि अगले राष्ट्रपति की वो सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इसका प्रीमियम बहुत अधिक था.
उन्होंने कहा कि वो ओबामा केयर को बचाए रखना चाहती हैं. उन्होंन कहा कि इसको निष्प्रभावी बनाने से हेल्थकेयर सिस्टम में मिलने वाली सुविधाएं चली जाएंगी.
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने ओबामाकेयर की आलोचना की.
ट्रंप ने कहा कि ओबामाकेयर एक डिजास्टर है और वो अगर राष्ट्रपति बने तो इन्हें बंद कर देंगे.
महिलाओं पर टिप्पणी
इमेज स्रोत, AFP
हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप के उस वीडियो की चर्चा की जिसमें वो महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कहते हुए देखे गए हैं. उन्होंने कहा कि यह वीडियो दिखाता है कि डोनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं हैं.
इस पर डोनाल्ट ट्रंप ने कहा कि, ''मैं अपने उन शब्दों के लिए माफ़ी मांगता हूं. मुझे अपने बयान को लेकर कोई गर्व नहीं है और इसको लेकर शर्मींदगी महसूस कर रहा हूं. लेकिन वह एक बंद कमरे में हुई बातचीत थी.''
इमेज स्रोत, AP
वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में डोनल्ड ट्रंप ने हिलेरी के आरोपों का जवाब दिया
उन्होंने कहा कि उनके मन में महिलाओं को लेकर बहुत सम्मान है. ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के पति और अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को और भी बुरा व्यक्ति बताया.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के बारे में उन्होंने तो केवल टिप्पणी की थी, लेकिन क्लिंटन ने तो ऐसा किया था.
क्लिंटन ने कहा कि ट्रंप ने अपने भाषणों में गोल्ड स्टार परिवार कैप्टन ख़ान के परिवार पर की गई टिप्पणी, एक पत्रकार का मजाक उड़ाया, विशेष क्षमता वाले लोगों का मजाक उड़ा और राष्ट्रपति बराक ओबामा के अमरीका में पैदा न होने पर की गई टिप्पणियों की भी चर्चा की.
क्लिंटन के ईमेल
इमेज स्रोत, Reuters
रिपब्लिकन उम्मीदवार ने हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री के कार्यकाल में हुए ईमेल का मुद्दा उठाया और कहा कि आपको इसको लेकर शर्म आनी चाहिए.
इस पर हिलेरी ने ईमेल को मिटाने को लेकर अपनी भूल स्वीकार की. उन्होंने कहा कि वो इसकी जिम्मेदारी लेती हैं. उन्होंने कहा कि इससे कोई भी क्लासीफाइड फाइल सार्वजनिक नहीं हुई और कोई भी जानकारी ग़लत हाथों में नहीं गई.
इमेज स्रोत, Getty Images
रूस का 'हस्तक्षेप'
हिलेरी क्लिंटन ने आरोप लगाया कि रूस चुनाव परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने कहा कि रूस इस बात की कोशिश कर रहा है कि ट्रंप चुनाव जीत जाएं. उन्होंने कहा,'' हमने अपने देश के इतिहास में ऐसा होता नहीं देखा."
इस पर ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन को नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने चुनाव अभियान के लिए पुतिन सरकार के साथ मिलकर काम नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह अच्छा होगा कि अमरीका तथाकथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हराने के लिए रूस के साथ मिलकर काम करें.
इराक़ में हस्तक्षेप
इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप ने लीबिया, सीरिया और इराक़ में हस्तक्षेप को लेकर क्लिंटन के फैसले की आलोचना की. ट्रंप ने 2012 में बेनगाज़ी में अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अमरीकी राजदूत ने अधिक सुरक्षा की मांग की थी, इस राजदूत की हमले में मौत हो गुई थी.
क्लिंटन ने कहा कि वो सीरिया में सेना के इस्तेमाल का समर्थन नहीं बल्कि स्पेशल फ़ोर्सेज को भेजने की समर्थक हैं, जो कि अभी वहां हैं. उन्होंन कहा कि वो आईएस नेता अबु बकर अल बगदादी को निशाना बनाएंगी.