तालिबान हेलमंद के गवर्नर हाऊस के 'क़रीब हैं'

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान लड़ाके हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में दाख़िल हो चुके हैं. उन्होंने सरकारी फ़ौज पर बड़ी चढ़ाई की है.
हेलमंद रणनीतिक लिहाज़ से बेहद अहम प्रांत है.
सरकार ने हवाई अड्डा बंद कर दिया है. बाहरी इलाक़ों में झड़पें होने की वजह से कई दुकानें बंद हैं.
माहौल में अस्थिरता है. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि तालिबान लड़ाके गवर्नर के घर के अहाते से कुछ किलोमीटर ही दूर हैं. हालांकि प्रांत के प्रवक्ता ने इस बात से इंकार किया है कि शहर के केंद्रीय भाग के लिए लड़ाई चल रही है.
इमेज स्रोत, EPA
तालिबान ने नवा शहर पर नियंत्रण कर लिया है और उनके बोलान पर भी क़ाबिज़ होने की ख़बरें हैं. बोलान नवा शहर के बीचोंबीच है.
नवा शहर को हेलमंद का प्रवेश द्वार समझा जाता है.
हेलमंद अफ़ग़ानिस्तान का रणनीतिक रूप से सबसे अहम प्रांत माना जाता है.
नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेशन (नेटो) की फ़ौज जब अफ़ग़ानिस्तान में तैनात थी, हेलमंद में उसके साथ तालिबान लड़ाकों की ज़बरदस्त लड़ाई हुई थी.