'सऊदी गठबंधन विमान' ने किया था यमन में हमला

इमेज स्रोत, Reuters
बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक़ सऊदी अरब ने अनौपचारिक तौर पर ये माना है कि यमन में एक जनाज़े में की गई बमबारी में उसकी गठबंधन सेना का एक विमान शामिल था. बीबीसी सुरक्षा संवाददाता फ्रैंक गार्डनर ने ये जानकारी दी.
शनिवार को यमन की राजधानी सना में हुए इस हमले में 140 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज़्यादा घायल हो गए थे.
हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में कई आम नागरिक भी मारे गए थे.
पिछले दो साल में यमन में हुआ ये सबसे घातक हमला था.
इमेज स्रोत, AP
ब्रिटेन ने सऊदी अरब से मांग की थी कि वो इस हवाई हमले की जांच में हिस्सा ले. सऊदी अरब इस बात के लिए मान भी गया है.
ब्रिटिश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन अपने वकीलों और सैन्य जांचकर्ताओं की एक टीम ये देखने के लिए भेजेगा कि सऊदी गठबंधन की जांच टीम इस हमले की जांच को कैसे आगे बढ़ा रही है.
उधर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने हमले की स्वतंत्र जांच की मांग की है.
उन्होंने न्यूयॉर्क में कहा, "युद्ध की आड़ में आप इस तरह के अपराध से बच नहीं सकते. हम अपने सामने मानव निर्मित विनाश को देख रहे हैं. इस तरह के अपराधों की ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए."
इमेज स्रोत, AP
वहीं अमरीका इस बात से चिंतित है कि इस हमले के संबंध में उसे युद्ध अपराध का सामना करना पड़ सकता है.
बराक ओबामा प्रशासन सऊदी गठबंधन सेनाओं को लगातार हथियार मुहैया करा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत इसलिए अमरीका पर भी युद्ध अपराध का मामला चल सकता है.
यमन में अंतरराष्ट्रीय समर्थिन प्राप्त सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच मार्च 2015 से संघर्ष चल रहा है.
इसमें अब तक 4125 आम नागरिक मारे जा चुके हैं और सात हज़ार से भी ज़्यादा घायल हुए हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)