गैलेक्सी नोट 7 को बंद रखने की सलाह

इमेज स्रोत, Reuters
सिंगापुर में एक लेबोरेटरी टेस्ट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में आग लग गई थी
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 खरीद चुके लोगों से आग्रह किया है कि वे अपना स्मार्टफ़ोन तब तक बंद रखें जब तक कि कंपनी बदले गए डिवाइस में आग लगने की ख़बरों की जांच न कर ले.
दक्षिण कोरियाई कंपनी ये भी कहा है कि वो इस फ़ोन की बिक्री बंद कर देगी.
कंपनी का कहना है कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा उसकी शीर्ष प्राथमिकता है और वो पैदा हुए हालात को ठीक करने की कोशिश कर रही है.
सैमसंग ने बैटरी में धमाके की शिकायतों के बाद सितंबर में 25 लाख फोन वापस मंगा लिए थे, लेकिन बाद में आश्वासन दिया था कि ठीक कर लौटाए गए फ़ोन सुरक्षित हैं.
लेकिन अब केंटकी के एक शख्स ने शिकायत की है कि एक दिन जब वो सो कर उठा तो उसके कमरे में बदले गए गैलेक्सी नोट 7 से निकला धुआं भरा हुआ था.
इससे पहले अमरीका के एक घरेलू विमान के केबिन में नए गैलेक्सी नोट 7 से धुआं निकलने की घटना हुई थी जिसके बाद विमान को खाली करा लिया गया था.