विश्वासघाती हैं मेरे रिपब्लिकन विरोधी: ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर अपने ही पार्टी के लोगों को आड़े हाथों लिया है.
ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के उन नेताओं को विश्वासघाती करार दिया जिन्होंने महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी का मामला सामने आने के बाद ट्रंप का विरोध किया था.
ट्रंप ने ट्विटपर लिखा," विश्वासघात करने वाले रिपब्लिकन नेता उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्ंवदी हिलेरी क्लिंटन से भी अधिक घातक हैं."
कई ट्वीट्स करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमरीकी सदन के स्पीकर पॉल रायन एक कमज़ोर नेता हैं.
इमेज स्रोत, EPA
उल्लेखनीय है कि पॉल रायन ने ट्रंप का विरोध करते हुए कहा था कि वो ट्रंप का समर्थन नहीं कर सकते हैं.
रायन ने कहा था कि वो पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे.
ट्रंप ने ट्वीट में ये भी कहा है कि, ''ये अच्छा ही है कि मेरी बेड़ियां टूट गई हैं. अब मैं अपने तरीके से अमरीका के लिए लड़ सकूंगा.''
महिलाओं के बारे में ट्रंप की अश्लील टिप्पणियों का वीडियो सामने आने के बाद ट्रंप के प्रचार अभियान को बड़ा धक्का लगा है क्योंकि उसके बाद से कई दिग्गज रिपब्लिकन नेताओं ने ट्रंप का समर्थन करने से मना कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)