अलेप्पो में भारी बमबारी

अलेप्पो में भारी बमबारी

सीरिया में विद्रोहियों के दबदबे वाले पूर्वी अलेप्पो में रूस और सरकारी सेना ने फिर से बमबारी की है.

पिछले दो हफ्तों से जारी बमबारी में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं.

पश्चिमी ताक़तों ने रूस पर युद्ध अपराधों के आरोप लगाने की बात की है. अब पोप फ्रांसिस भी युद्धविराम की अपील कर रहे हैं.

ताज़ा जानकारी दी बेरूत से बीबीसी संवाददाता जेम्स लॉन्गमैन ने.