सीरिया : अलेप्पो में बाज़ार पर हवाई हमला, '15 की मौत'

इमेज स्रोत, Reuters
अलेप्पो पर दोबारा नियंत्रण के लिए सीरियाई सरकारी सेना ने पिछले महीने आक्रामक सैन्य कार्रवाई शुरू की जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए
सीरिया के अलेप्पो शहर में राहतकर्मियों के मुताबिक़ फरदौस ज़िले में एक बाज़ार में हुए हवाई हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जिसमें बच्चे भी शामिल हैं.
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक समूह का कहना है कि उन्होंने गिनती कि बुधवार को 25 हवाई हमले किए जिनमें शहर के नागरिक इलाक़ों को निशाना बनाया गया और इन हमलों में 25 लोगों की मौत हुई है.
बुधवार सुबह गिराए गए पहले बम के मलबों में बचाव कर्मी जीवित लोगों और मृतकों के शव को ढूंढने की कोशिश में जुटे हैं.
अलेप्पो पर दोबारा नियंत्रण हासिल करने के लिए सीरियाई सरकारी सेना ने पिछले महीने आक्रामक सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है जिसमें रूस के जंगी जहाज़ों से भी सहायता मिल रही है.
सीरिया के व्हाइट हेलमेट्स के नाम से जाने जानेवाले नागरिक सुरक्षा समूह के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब फरदौस में बाज़ार पर हमला हुआ तब वहां महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे.
इमेज स्रोत, WHITE HELMETS
व्हाइट हेलमेट्स का कहना है कि बाज़ार महिलाओं और बच्चों से भरा हुआ था
कार्यकर्ताओं का कहना है कि फरदौस इलाक़े में क़रीब 10 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.
वहीं अमरीका और रूस ने एलान किया है कि वे सीरिया संकट के समाधान के लिए वार्ता दोबारा शुरू करेंगे जो इसी महीने की शुरूआत में टूट गई थी.
अलेप्पो के आसमान पर तीन दिनों से छाई खामोशी मंगलवार को हवाई हमलों के बाद टूट गई, जिसमें कथित तौर पर क़रीब 50 लोग मारे गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)