सीरिया : अलेप्पो में बाज़ार पर हवाई हमला, '15 की मौत'

Hundreds of people have been killed since an assault by government forces on rebel-held parts of Aleppo began last month

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

अलेप्पो पर दोबारा नियंत्रण के लिए सीरियाई सरकारी सेना ने पिछले महीने आक्रामक सैन्य कार्रवाई शुरू की जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए

सीरिया के अलेप्पो शहर में राहतकर्मियों के मुताबिक़ फरदौस ज़िले में एक बाज़ार में हुए हवाई हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जिसमें बच्चे भी शामिल हैं.

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक समूह का कहना है कि उन्होंने गिनती कि बुधवार को 25 हवाई हमले किए जिनमें शहर के नागरिक इलाक़ों को निशाना बनाया गया और इन हमलों में 25 लोगों की मौत हुई है.

बुधवार सुबह गिराए गए पहले बम के मलबों में बचाव कर्मी जीवित लोगों और मृतकों के शव को ढूंढने की कोशिश में जुटे हैं.

अलेप्पो पर दोबारा नियंत्रण हासिल करने के लिए सीरियाई सरकारी सेना ने पिछले महीने आक्रामक सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है जिसमें रूस के जंगी जहाज़ों से भी सहायता मिल रही है.

सीरिया के व्हाइट हेलमेट्स के नाम से जाने जानेवाले नागरिक सुरक्षा समूह के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब फरदौस में बाज़ार पर हमला हुआ तब वहां महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे.

इमेज स्रोत, WHITE HELMETS

इमेज कैप्शन,

व्हाइट हेलमेट्स का कहना है कि बाज़ार महिलाओं और बच्चों से भरा हुआ था

कार्यकर्ताओं का कहना है कि फरदौस इलाक़े में क़रीब 10 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.

वहीं अमरीका और रूस ने एलान किया है कि वे सीरिया संकट के समाधान के लिए वार्ता दोबारा शुरू करेंगे जो इसी महीने की शुरूआत में टूट गई थी.

अलेप्पो के आसमान पर तीन दिनों से छाई खामोशी मंगलवार को हवाई हमलों के बाद टूट गई, जिसमें कथित तौर पर क़रीब 50 लोग मारे गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)