सीरिया में शांति के लिए रूस अमरीका में फिर चर्चा
अमरीका और रूस ने कहा है कि कि वो सीरिया में हिंसा रोकने के लिए जल्दी ही बातचीत की मेज पर वापस आएंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
जॉन केरी
नौ दिन पहले अमरीका ने रूस के साथ सारी बातचीत बंद कर दी थी जब तनाव बढ़ने के कारण युद्धविराम को जारी रखने में दोनों देश नाक़ाम हो गए थे.
लेकिन अब रूसी विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव और उनके अमरीकी समकक्ष जॉन केरी शनिवार को स्विट्ज़रलैंड में मुलाक़ात करेंगे.
इस बातचीत में सऊदी अरब, तुर्की और ईरान जैसी क्षेत्रीय ताकतों के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया
जॉन केरी इस बातचीत के बाद लंदन जाएंगे और वहां इस चर्चा को आगे बढ़ाएंगे ताकी संकट का हल ढूंढा जा सके.
बुधवार को जर्मन चांसलर अंगेला मैर्कल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद ने पुतिन से बातचीत में उन पर सीरिया में युद्धविराम के लिए दबाव बनाया.
रूस और अमरीका युद्धविराम पर पहले रजामंद हो गए थे और इसे लागू भी कर दिया गया लेकिन जल्दी ही हिंसा की कुछ घटनाओं के बाद ये टूट गया.