बीबीसी दुनिया
बीबीसी दुनिया
बीबीसी दुनिया में आज थाईलैंड के राजा का अठ्ठासी वर्ष की आयु में निधन, दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजा थे, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में ईशनिंदा के एक बड़े मामले में एक जज के पीछे हट जाने से सुनवाई टली, छह साल पहले एक ईसाई महिला आसिया बीबी को सुनाई गई थी मौत की सज़ा, उत्तरी सीरिया में बीबीसी पहुंचा उन कैंपों में जहां इस्लामिक स्टेट को छोड़ कर आए लड़ाकों को बंदी बनाकर रखा जा रहा है और दूसरे विश्वयुद्ध की ख़बर ब्रेक करनेवाली महिला पत्रकार ने मनाई 105वीं सालगिरह, उनके लिए किया गया एक ख़ास तोहफ़े का इंतज़ाम.