ट्रंप ने यौन उत्पीड़न के आरोप को "पूरी तरह से झूठ" कहा

इमेज स्रोत, EPA
डोनल्ड ट्रंप ने ख़ुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है.
फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में हुई एक रैली में ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि ये आरोप "पूरी तरह से झूठे हैं".
अमरीका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिलाएं "निहायत झूठी हैं" और उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के साथ मीडिया की सांठगांठ हैं.
कई महिलाओं का कहना है कि ट्रंप ने उन्हें गलत तरीक़े से छुआ या जबरदस्ती उनका चुंबन लिया.
अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा है कि महिलाओं को छूने संबंधी ट्रंप की टिप्पणियां "चौंकानेवाली और अपमानजनक हैं".
न्यू हैम्पशायर में एक चुनावी अभियान में मिशेल ने कहा, "राजनेताओं को मानवीय शिष्टाचार के बुनियादी मानकों को पूरा करना चाहिए".
ट्रंप का लीक हुआ एक वीडियो पिछले हफ़्ते वाशिंगटन पोस्ट में दिखाई दिया था.
इमेज स्रोत, EPA
देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
मिशेल ओबामा ने कहा, "महिलाओं के बारे ट्रंप की भद्दी टिप्पणियों ने मुझे अंदर तक ऐसे झकझोर दिया है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था."
जब मिशेल ओबामा ये बाते कह रही थीं तो उनका गला रूंध गया था.
मिशेल ओबामा ने कहा है कि इन क्रूर टिप्पणियों को छुपाया नहीं जा सकता.
उन्होंने कहा कि इन्हें ऐसे देखा जाए कि "एक ताक़तवार व्यक्ति स्वतंत्र रूप से खुलेआम यौन दुर्व्यवहार की बातें कर रहा है".
न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार को दो महिलाओं ने बताया कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने उन्हें गलत तरीक़े से छुआ .
पीपुल्स मैगज़ीन की एक रिपोर्टर ने भी कहा कि ज़बरदस्ती उनका चुंबन लिया गया, जबकि एक अन्य महिला ने कहा कि ट्रंप ने उनके नितंबों को छुआ था.
ट्रंप ने रैली में कहा ये कहानियां राजनीतिक और मीडिया प्रतिष्ठानों की "अमरीका के लोगों के ख़िलाफ़ एक साज़िश है".
उन्होंने कहा, "मीडिया आपके करियर और आपके परिवार को नष्ट करने की कोशिश करेगा".
इससे पहले ट्रंप ने कहा कि दो महिलाओं की उनके ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों के लेख को छापने पर वे न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा करेंगे.
इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप ने कहा कि उनके पास सुबूत हैं कि ये आरोप निराधार हैं और वे इसे "उचित समय" पर पेश करेंगे.
लेकिन अख़बार का कहना है कि मानहानि का मुक़दमा किसी की इज़्ज़त को बचाने किए होता है.
अख़बार ने कहा है कि ट्रंप ने अपने लिए जो इज़्ज़त कमाई है उस पर इस लेख से रत्ती भर भी फ़र्क नहीं पड़ेगा.
अख़बार ने कहा है कि वे इस मौक़े का लाभ उठाएंगे और अदालत में अपना पक्ष रखेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)