यौनाचार के आरोप पूरी तरह से झूठे: ट्रंप

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने खुद पर लगे यौनाचार के आरोपों को खारिज़ करते हुए उन्हें ''पूरी तरह से गलत'' बताया है.

फ्लोरिडा में अपने समर्थकों से डोनल्ड ने कहा कि जो महिलाएं मुझ पर आरोप लगा रही है कि वे ''भंयकर झूठी'' हैं और मीडिया उनकी प्रतिद्धंदी हिलेरी क्लिंटन के साथ मिलकर सांठ गांठ कर रही है.

मिशेल ओबामा

कई महिलाओं ने डोनल्ड ट्रंप पर ज़बरदस्ती छूने और चूमने का आरोप लगाया है.

इससे पहले अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने कहा था कि जिस तरह से ट्रंप महिलाओं को ज़बरदस्ती छूने की बात कह कर शेखी मार रहे हैं वो ''शर्मनाक और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला'' है.

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AP

न्यू हैम्पशायर ने एक प्रचार के दौरान मिशेल का कहना था, नेताओं में सामान्य स्तर का मानवीय शिष्टाचार होना चाहिए.

मिशेल ओबामा ने बड़े भावुक हो कर कहा कि पिछले हफ्ते जो वीडियो लीक हुआ है जिसमें ट्रंप महिलाओं के बारे में जो भद्दी टिप्पणी कर रहे है उसने ''मुझे अंदर तक झकझोर दिया है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)