पाकिस्तान: डॉन के पत्रकार पर लगी रोक हटी

  • हारून रशीद
  • बीबीसी संवाददाता, इस्लामाबाद
सिरिल अलमाइडा

इमेज स्रोत, FACEBOOK

पाकिस्तान सरकार ने अख़बार 'डॉन' के पत्रकार सिरिल अलमाइडा का नाम 'एक्ज़िट कंट्रोल लिस्ट' से बाहर निकाल दिया है.

पाकिस्तान सरकार ने बीते दिनों उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी.

ये फ़ैसला 'डॉन' में छपी एक ख़बर के बाद लिया गया था. 'डॉन' ने छह अक्टूबर को पहले पन्ने पर एक ख़बर प्रकाशित की थी, जिसमें सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि सरकार ने सैन्य नेतृत्व को आतंकवाद के कथित समर्थन के कारण पाकिस्तान के अलग-थलग पड़ जाने की बात कही थी.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को 'काउंसिल ऑफ न्यूज़ पेपर्स एडिटर्स' और 'ऑल पाकिस्तान न्यूज़ पेपर्स सोसाइटी' के प्रतिनिधियों ने आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान से मुलाकात की.

इसके बाद ही जानकारी दी गई कि अलामइडा का नाम लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

सिरिल अलमाइडा का ट्वीट

इमेज स्रोत, TWITTER

हालांकि, इस बारे में जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस फ़ैसले से इस ख़बर से जुड़ी जारी जांच पर कोई असर नहीं होगा और उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

उधर, मीडिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान आंतरिक मंत्री ख़ान ने कहा, "आज़ाद मीडिया को दुश्मनों के प्रचार का भी मुक़ाबला करना चाहिए."

आंतरिक मंत्री ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि प्रधानमंत्री और सेना ने फ़ैसला किया है कि इस ख़बर की जांच होगी.

उन्होंने कहा, "अगर ऐसा न किया जाता तो कहा जाता कि हुकूमत ने ख़ुद ख़बर लीक की और फिर ख़बर देने वाले को मुल्क से भगा दिया."

आंतरिक मंत्री ख़ान ने ये भी कहा डॉन के पत्रकार का नाम 'ईसीएल' में इसलिए रखा गया है जिससे मालूम किया जा सके कि उनको किसने ख़बर लीक की.

वहीं, सिरिल अलमाइडा ने अपना नाम 'एक्ज़िट कंट्रोल लिस्ट' से बाहर होने के आतंरिक मंत्रालय के आदेश की कॉपी को ट्वीट किया है और उसे अमल में लाने का अनुरोध किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)