ट्रंप ने हिलेरी को दी ड्रग टेस्ट की चुनौती

ट्रंप और हिलेरी, अमरीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

फाइल फोटो

अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका और उनकी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का ड्रग टेस्ट होना चाहिए.

उन्होंने कहा है कि दोनों की अगली डिबेट से पहले दोनों का ड्रग टेस्ट होना चाहिए. उन्होंने पिछली डिबेट के बारे में हिलेरी पर 'पंप्ड अप' होने यानी अति उत्साहित होने और डिबेट के अंत में कार तक भी मुश्किल से पहुँच पाने के आरोप लगाए हैं.

ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि राष्ट्रपति पद का चुनाव 'रिग्ड' यानी 'धोखे से पहले ही तय' हो चुका लगता है.

ग़ौरतलब है कि ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब ट्रंप पर कई महिलाओं ने यौन हमलों के आरोप लगाए हैं. इसकी शुरुआत तब हुई जब सार्वजनिक हुई एक रिकॉर्डिंग में उन्हें महिलाओं के बारे में भद्दी बातें करते सुना गया.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन,

फाइल फोटो

ट्रंप ने सार्वजनिक हुई रिकॉर्डिंग को 'लॉकर रूम' यानी बंद कमरे में हुई बातचीत बताते हुए हल्के में ख़ारिज किया था. लेकिन महिलाओं के यौन हमले के आरोपों को उन्होंने सिरे से ख़ारिज किया है.

चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक ये आरोप लगने के बाद ट्रंप कई महत्वपूर्ण चुनावी राज्यों में अपना आधार खो रहे हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग नवंबर में होनी है.(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)