'उ. कोरिया का रॉकेट टेस्ट नाकाम रहा'

इमेज स्रोत, Reuters
कई ऐसे टेस्टों के समय उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन मौजूद रहते हैं
अमरीकी नौसेना और दक्षिण कोरिया की सेना का दावा है कि उत्तर कोरिया का नया रॉकेट परीक्षण नाकाम हो गया है.
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया के रॉकेट के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही इसमें विस्फोट हो गया.
अमरीकी नौसेना के कमांडर गैरी रॉस ने कहा कि टेस्ट प्रक्षेपण गूसंग शहर के पास शनिवार को किया गया.
माना जा रहा है कि रॉकेट एक मुसुडन बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज तीन हजार किलोमीटर से अधिक है.
इमेज स्रोत, EPA
उत्तर कोरिया का तथाकथित टेस्ट दक्षिण कोरियाई टीवी पर
अभी तक उत्तर कोरिया ने अपने इस परीक्षण पर कुछ नहीं कहा है.
संयुक्त राष्ट्र के बैलिस्टिक और न्यूक्लियर तकनीक के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी उत्तरी कोरिया ने इस साल कई मिसाइल टेस्ट किए हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि उत्तरी कोरिया जल्द ही एक और लंबी दूरी का रॉकेट प्रक्षेपण या परमाणु परीक्षण कर सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)