मोसुल की लड़ाई शुरू: इराक़ी प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, AFP
इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कहा है कि तथाकथित इस्लामिक स्टेट से मोसुल शहर को छुड़ाने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू हो गई है.
इराक़ी प्रधानमंत्री ने सरकारी टेलीविज़न पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ''फ़तह का वक़्त आ गया है और मोसुल को आज़ाद कराने के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है.''
उन्होंने कहा, ''आज मैं एलान करता हूं कि फ़तह की ये कार्रवाई आपको दाएश की हिंसा और चरमपंथ से निजात दिलाएगा.''
इमेज स्रोत, AP
मोसुल इराक़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जिस पर दोबारा नियंत्रण के लिए हमले की योजना कई महीनों से बनाई जा रही थी.
मोसुल पर जून 2014 से ही इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण बना हुआ है.
वहीं संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि इस पूरी लड़ाई का मानवीय असर बड़ा गंभीर हो सकता है. मोसुल शहर में और आसपास लगभग 12 लाख लोग रहते हैं.
कुर्द पेशमरगा और इराक़ी बलों की इस कार्रवाई को अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन का सहयोग प्राप्त है जो इराक़ में इस्लामिक स्टेट से लड़ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)